Tata 1000w Solar Panel Price : देश के रहने वाले लगभग व्यक्ति बिजली के बढ़ते बिल के कारण काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, कई सारे व्यक्ति लोग तो टेंशन में भी रह रहे हैं कि बिजली बिल को कम कैसे करें, अगर आप लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस पोस्ट को धैर्यपूर्वक अंत तक अध्ययन करने की काफी ज्यादा जरूरत है, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को सस्ता एवं टिकाऊ सोलर पैनल के बारे में जानकारी प्राप्त होने वाला है।
हम आपको बताना चाहते हैं कि 1000 वाट का टाटा सोलर सिस्टम आप लोगों के लिए बेहतरीन है यदि घर या ऑफिस के लिए उपयोग करेंगे तो, सबसे बड़ी बात यह है कि बिना बैटरी का भी इसको आप सभी चला सकेंगे, और इसके कारण इसका कीमत अभी काम आता है, आइये नीचे विस्तार से Tata 1000w Solar Panel Price के बारे में संपूर्ण जानकारी पढ़ने का प्रयास करते हैं।
टाटा सोलर सिस्टम का कीमत
यहां पर कीमत की चर्चा की जाए तो टाटा कंपनी के 1000 वाट का सोलर सिस्टम आप लोग ₹60000 से लेकर ₹80 हजार रुपए के आसपास में आसानी से खरीद सकते हैं, यह कीमत केवल और केवल ऑन ग्रिड सिस्टम के लिए ही निर्धारित किया गया है, इसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होने वाला है, बैटरी आवश्यक न होने के कारण शुरुआती लागत के खर्च के साथ ही साथ मेंटेनेंस का भी खर्च नहीं लगता है।
सबसे बड़ी खुशखबरी यहां पर देना चाहेंगे कि इस सोलर पैनल पर पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 60% सब्सिडी भी आप लोगों को मिलने वाला है, सब्सिडी मिलने के कारण लागत और भी कम हो जा रहा है, यह छोटा परिवार तथा छोटे व्यवसाय हेतु काफी ज्यादा बेहतरीन बना रहा है।
जैसे कि आपको बता दे कि यदि इसका कीमत ₹70000 है तो सब्सिडी प्राप्त करके आप केवल और केवल ₹28000 रुपया में इस सोलर पैनल को खरीद सकेंगे।
लेकिन ध्यान रखने की बात यह है कि सब्सिडी केवल और केवल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर ही लागू है।
1 किलोवाट टाटा सोलर सिस्टम पर कितना लोड चला सकते हैं?
लोड की बात की जाए तो टाटा 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की सहायता से हर रोज 4 से 5 यूनिट बिजली का निर्माण किया जा सकता है, जो कि छोटे परिवार के हर रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए यह बिजली पर्याप्त है।
अगर एक महीना की बात की जाए तो इस सिस्टम के जरिए 100 से लेकर 120 यूनिट तक बिजली निर्माण एक महीना में कर सकेंगे, इसके कारण 90% तक बिजली बिल आप लोगों का कम होने वाला है।
Tata 1000w Solar Panel से निम्नलिखित उपकरण को आसानी से चला सकेंगे:-
- 150 से 200 वाट बिजली खपत करने योग्य फ्रिज
- 75 वॉट बिजली खपत करने योग्य पंखा
- 125 वॉट बिजली खपत करने योग्य कूलर
- 10-15 वॉट बिजली खपत करने योग्य एलइडी लाइट्स
- 50-100 वॉट बिजली खपत करने योग्य टीवी
- 50-100 वॉट बिजली खपत करने योग्य लैपटॉप या छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
नोट :- भारी उपकरण जैसे कि एयर कंडीशनर या वाशिंग मशीन को चलाने के लिए यह सोलर पैनल उपयुक्त नहीं है।