चुटकियों में डीबीटी से आधार को लिंक करें? Online DBT Link Kaise Kare 2025

Online DBT Link Kaise Kare 2025 : आप सभी को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि अभी के इस वर्तमान समय में सरकारी योजना का लाभ लाभार्थी के खाते में अकाउंट नंबर की सहायता से नहीं भेजा जा रहा है, सरकारी योजना का संपूर्ण लाभ आवेदकों के खाते में सरकार के द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से इस वर्तमान समय में भेजा जा रहा है, यह पैसा तभी आता है जब डीबीटी आधार कार्ड से लिंक हो.

ऐसी स्थिति में यदि आप लोगों का आधार कार्ड DBT से लिंक नहीं है तो जल्द से जल्द यह लिंक करवाना अनिवार्य है, नहीं तो आप लोगों को राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले योजना और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना या कोई अन्य योजना का लाभ नहीं मिल सकता है, जिन समस्या से छुटकारा हेतु इस पोस्ट की सहायता से विस्तृत रूप से ” Online DBT Link Kaise Kare 2025 ” के बारे में जानकारी उल्लेखित किया जाएगा.

Online DBT Link Kaise Kare 2025 (DBT क्या है और जरूरी क्यों है)

सभी सरकारी योजना का फायदा नागरिक के पास पहुंचने का एक सरल एवं सुरक्षित DBT (Direct Benefit Transfer) माध्यम है जिसके तहत डायरेक्ट सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड की सहायता से सहायता राशि उम्मीदवार के खाते में भेजी जाती है,

इसके लाभ नीचे निम्नलिखित कुछ इस प्रकार से है –

  • सभी योजना का पैसा खाते में सीधे प्राप्त हो जाएगा.
  • समय पर सरल व आसानी से भुगतान मिलेगा.
  • ना कोई एजेंट ना कोई कार्यालय का चक्कर लगाना होगा.
  • सब्सिडी स्कॉलरशिप पेंशन इत्यादि योजनाओं का सीधे लाभ लाभार्थी का खाता तक आ सकता है.

डीबीटी लिंक करने हेतु क्या चाहिए (Online DBT Link Kaise Kare 2025)

  • उम्मीदवार के पास में चालू आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए.
  • सक्रिय बैंक खाता उपलब्ध होना आपके पास अवश्य चाहिए.
  • आधार तथा बैंक खाता एक दूसरा से लिंक होना जरूरी है.
  • DBT LINK NPCI के द्वारा अवश्य होना आवश्यक है.

ऑनलाइन घर बैठे डीबीटी लिंक करने की पूरी प्रक्रिया (Online DBT Link Kaise Kare 2025)

  • ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे डीबीटी लिंक करने के लिए गूगल या क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है.
  • जिसके बाद https://www.npci.org.in टाइप करके सर्च कर लेना है.
  • आधिकारिक पोर्टल खुलने के बाद ” Consumer ” के सेक्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इस क्षेत्र में दिए गए Aadhar Mapper Status ऑप्शन का चयन कर लेना है.
  • नया पेज में सही-सही 12 अंक का आधार नंबर भर देना है.
  • स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड डालना है.
  • ” Check Status ” बटन पर टच कर देना है.
  • ओटीपी आएगा तो दर्ज करके कंफर्म कर लेना है.
  • अब Y लिखा हुआ है तो समझे कि डीबीटी पहले से लिंक है.
  • तथा N लिखा हुआ है तो डीबीटी लिंक नहीं है.
  • तो इस स्थिति में आगे की प्रक्रिया करना है.

DBT के लिए आधार सीडिंग ऑनलाइन करें :-

  • डीबीटी लिंक ना होने की स्थिति में वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Aadhar Seeding / De – Speeding विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • नया पेज में आधार नंबर भरने के बाद ” Request For Aadhar Seeding पर दबाना है.
  • इसके बाद अगला पेज में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है
  • बैंक का चयन करना है.
  • Fresh Seeding पर टच कर देना है.
  • बैंक विवरण को भर देना है.
  • नीचे दिए गए बॉक्स को ✅ करके कैप्चा कोड भरते हुए ओटीपी सत्यापन करके सबमिट कर देना है.

DBT लिंक || अधिकारिक लिंक

Leave a Comment