Hybrid Solar AC : नमस्कार दोस्तों आप लोगों को अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि अभी के इस वर्तमान समय में काफी भयंकर गर्मी पड़ रहा है । इस गर्मी के मौसम में अधिकतर व्यक्ति लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं, गर्मी से बचने के लिए बहुत सारे व्यक्ति लोग अपने घर पर AC लगवाने के लिए सोच रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा उन लोगों को टेंशन होता है कि ऐसी लगवाने के बाद बिजली का बिल अधिक आएगा तो कहां से इसकी भरपाई कर पाएंगे।
जिन समस्या से छुटकारा प्राप्त करवाने हेतु इस आर्टिकल के द्वारा सोलर एसी की जानकारी आप लोगों को हम देने वाले हैं । तो यदि आप भी यह लगवाना चाहते हैं तो इसकी पूरी पूरी इनफार्मेशन आज की इसलिए के माध्यम से पढ़ने का सभी अवश्य प्रयास करें। इस पोस्ट की माध्यम से आप लोगों को विस्तार से जानकारी मालूम होने वाला है कि 1 Ton AC की कीमत क्या है तो लिए सभी स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स विस्तार से नीचे देखें।
2 किलोवाट सोलर सिस्टम की आवश्यकता
सभी लोगों को जानकारी देते चले की सोलर एसी चलाने हेतु कम से कम 2 किलोवाट सोलर सिस्टम की जरूरत अवश्य होती है. जो कि इसमें चार सोलर पैनल 500 वाट का चाहिए तथा चार सोलर एसिड 150Ah क्या चाहिए एवं सोलर इन्वर्टर 2KVA के साथ ही साथ बैटरी की भी जरूरत होती है जो कि इसमें कुल मिलाकर ₹65000 के आसपास आपका खर्च आने वाला है इस खर्चे में यह सभी उपकरण को खरीदा जा सकता है.
संपूर्ण स्पेसिफिकेशन सोलर एसी का देखें
सर्वप्रथम तो बताना चाहते हैं कि इसमें वोल्टास का लगभग 1 टून की फाइव स्टार एसी की जरूरत आने वाला है, तथा इस ac में रोटरी इनवर्टर कंप्रेशन भी आपको मिलने वाले हैं. जोगिया बिजली का कनेक्शन का कार्य करता है तथा 130 स्क्वायर फीट जितने बड़े कमरे के लिए यह ऐसी काफी ज्यादा बेस्ट होने वाला है.
आपको जानकर खुशी होगी कि वोल्टास कंपनी के इस एक में बहुत सारे फीचर्स को कंपनी के द्वारा जोड़ा गया है, जैसे कि इसमें ऑपरेटिंग मोड, कॉलिंग मोड, ड्राइव मोड, सेल्फ डायग्नोसिस, एनर्जी सेविंग मोड इत्यादि जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है. इसके साथ ही साथ बहुत सारा एडीशनल फीचर्स की कंपनी के द्वारा शामिल किया गया है, जैसे की एयर पुरीफिकेशन, देंह्यूमिडिटी फायर, एंटीबैक्टीरिया फिल्टर, लो गैस डिटेक्शन इत्यादि जैसे फीचर्स एडिशनल के तौर पर मिलने वाला है.
इस कंपनी की ऐसी की 1 साल की वारंटी भी कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है जबकि पीसीबी पर कुल मिलाकर 5 साल का वारंटी एवं इसके कंप्रेसर पर 10 साल का वारंटी कंपनी के द्वारा इस AC पर दिया जा रहा है.
इस AC जाने क्या है कुल कीमत
दोस्त कीमत की चर्चा विस्तार से यहां पर हम करने वाले हैं तो अगर आप लोग 1 Ton की सोलर एसी अपने घर पर लगवाने के लिए सोच रहे हैं, तो यहां पर बताते चले कि अनुमान के मुताबिक लगभग ₹200000 के आसपास में खर्च आने वाला है.
लेकिन आपका इतना बजट नहीं है तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सोलर एसी कंपनी के द्वारा किस्त पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि आप छोटे-छोटे आसान किस्तों पर इसको प्राप्त आसानी से कर सकते हैं.