How Much Electricity Do Solar Panels Generate Per Day : नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं या लगवा लिए हैं, और सोच रहे हैं कि सोलर पैनल से 1 दिन में कितने यूनिट बिजली बनती है तो बिल्कुल आप सही पोस्ट पर आ चुके हैं, इस पोस्ट के माध्यम से आप विस्तार से How Much Electricity Do Solar Panels Generate Per Day के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
जिसे पढ़कर आसानी से जान सकते हैं कि सोलर पैनल से 1 दिन में कितनी यूनिट बिजली बनता है, हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा किलोवाट के हिसाब से बिजली की जानकारी बताने वाले हैं जैसे कि कितने किलोवाट के सोलर सिस्टम में कितना यूनिट बिजली हर दिन बनता है तो पूरी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट पर हमारे साथ अंत तक बने रहिए।
सोलर पैनल से 1 दिन में कितनी यूनिट बिजली बनता है?
देश के रहने वाले बहुत ही कम से कम लोगों को यह जानकारी मालूम है कि सोलर पैनल से 1 दिन में कितने मिनट बिजली तैयार होता है, लेकिन आप सभी लोगों को इसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त होना चाहिए,
जो कि इस पैराग्राफ के माध्यम से आप लोग को How Much Electricity Do Solar Panels Generate Per Day के बारे में विस्तार से जानकारी मालूम हो जाएगा, हम आपको नीचे लिस्ट के माध्यम से किलो वाट के हिसाब से प्रतिदिन बनने वाला बिजली की जानकारी बताने वाले हैं, जो की निम्नलिखित है :-
- 1 किलोवाट से चार से पांच यूनिट
- 2 किलोवाट से आठ से दस यूनिट
- 3 किलोवाट से 12 से 15 यूनिट
- 4 किलोवाट से 16 से 20 यूनिट
- 5 किलोवाट से 20 से 25 यूनिट
- 6 किलोवाट से 25 से 30 यूनिट
- 7 किलोवाट से 28 से 35 यूनिट
- 8 किलोवाट से 33 से 40 यूनिट
- 10 किलोवाट से 40 से 50 यूनिट
ऊपर हम लोगों को जो भी बिजली की जानकारी बताये है, यह कुछ करकों पर भी निर्भर करता है जैसे कि हर रोज सोलर पैनल को लगभग 5 से 6 घंटा धूप मिलना जरूरी है तथा बारिश एवं सर्दी के दिन में बिजली की निर्माता थोड़ा कम होने की संभावना रहता है एवं अच्छे रिजल्ट हेतु सोलर पैनल को सही दिशा में लगाना जरूरी है।
बिजली उत्पादन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण कारक
- प्रथम कारक के तहत गर्मी के दिन में अधिकतम धुप होने की वजह से अधिक बिजली मिल सकती है लेकिन बारिश तथा सर्दी के दिन में कम बिजली उत्पन्न होने की संभावना रहता है।
- भारत देश के अधिकतर राज्य में धूप अधिक होता है और उसके राज्य में धूप की कमी होती है तो इस कारण भी बिजली कम ज्यादा मिल सकता है।
- आपको बता दे की सभी सोलर पैनल अलग-अलग प्रकार का होता है, सभी का दक्षता भी अलग-अलग होता है, सोलर पैनल की दक्षता अधिक होती है वह अधिक बिजली देगी, जिनकी कम होती है वह कम बिजली देगी तथा इसके कारण कीमत में भी फर्क हो सकता है।
- सोलर पैनल को 15-20 दिन में साफ करना जरूरी होता है तभी अधिक बिजली निर्मित किया जा सकता है।
अतः ऐसे बहुत सारे कारण के वजह से बिजली उत्पादन सोलर पैनल के द्वारा प्रभावित हो सकती है।