Best Solar Panels In India : भारत देश के रहने वाले अधिकतर नागरिक अभी के इस वर्तमान समय में सोलर पैनल लेने के लिए सोच रहे हैं लेकिन उन लोगों को अभी तक यह जानकारी मालूम नहीं है कि भारत में सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है जिसके कारण हम यह पोस्ट आप सभी को देने जा रहे हैं.
इस पोस्ट में Best Solar Panels In India के बारे में संपूर्ण जानकारी को शामिल किया गया है जिसे पढ़कर देश के नागरिक अच्छा सोलर पैनल भारत देश में बहुत ही आसानी से खरीद सकेंगे.
घर के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल भारत में कौन सा है : Best Solar Panels In India
नीचे आप लोगों को सभी अच्छा सोलर पैनल की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं जो की निम्नलिखित है:*
Luminous Solar Panel
Best Solar Panels In India के अंतर्गत भारत का सबसे ज्यादा जानी मानी एवं भरोसमंद कंपनी में से Luminous कंपनी भी आता है जो कि यह इनवर्टर बैटरी तथा सोलर पैनल बनाने की दुनिया में काफी नाम कमा चुका है.
इसका पाली क्रिस्टलाइन सौर पैनल IEC मानको का उत्पादन करने का भूमिका निभाता है तथा उपकरण की विस्तृत श्रृंखला के लिए यह बहुत ही उपयोगी है.
धूल मिट्टी के साथ ही साथ तेज हवाओं का भी इस सोलर पैनल पर कोई असर नहीं होता है एवं इसके कुछ प्रमुख फीचर नीचे निम्नलिखित है :-
- मटेरियल : पॉलीक्रिस्टलाइन
- प्रकार : पॉलीसिस्टलाइन
- फ्रेम : सिल्वर अनोड़ाईजद अल्युमिनियम
- वजन: 12 किलो
- वारंटी: 25 साल
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम है
Bluebird Solar 50 Watt
दोस्तों ब्लूबर्ड पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, स्ट्रीट लाइटिंग अनुप्रयोग की का ग्रेड सिस्टम की जरूरत को पूरा करने के लिए उत्तम सौर पैनल माना जाता है, साथ ही साथ है यह सोलर पैनल क्षेत्र भी अधिक देने का कार्य करता है, BOS का जो लागत आता है उसको भी काम करने में मदद करता है तथा बेहतरीन ROI सुनिश्चित सोने का कार्य करता है.
इसका फ्रेम जंग मुक्त सिल्वर एनोडाइज्ड एलमुनियम से तैयार किया जाता है जिसके कारण तेज हवाओं तथा धूल मिट्टी से भी सोलर पैनल बिल्कुल तरह से सुरक्षित रहता है.
यदि आप अच्छा प्रदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 24 वोल्ट इनवर्टर तथा 24 वोल्ट बैटरी सेटअप का उपयोग करना जरूरी है जिसके कारण परिणाम बेहतरीन मिलने वाला है.
- कैपेसिटी 50 वॉट / 12 वोल्ट
- पॉलीक्रिस्टलाइन मटेरियल से बनाया गया है.
- सिल्वर एनोडाइज्ड अल्युमिनियम फ्रेम से यह तैयार हुआ है.
- 36 कुल कोशिका इसमें शामिल है.
- 5:5 किलो वजन है 25 साल वारंटी है.
सारांश
बिजली के बिल से बचने के लिए जितने भी भारतीय नागरिक अच्छा से अच्छा सोलर पैनल ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है हम सभी को इस ब्लॉग के जरिये भारत देश में बनने वाला सबसे अच्छा से अच्छा सोलर पैनल की विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किए हुए हैं.
तो अंत में आप लोगों से आग्रह करूंगा कि आज के इस सोलर पैनल वाला आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ साझा करने का प्रयास करें साथ ही कोई सवाल मन में चल रहा होगा तो कमेंट बॉक्स में दर्ज करने का कोशिश जरूर करें.