3.3 Kw Utl On Grid Solar Inverter Price : दोस्तों बिजली के बिल से परेशान हो चुके सभी व्यक्ति के लिए सोलर एनर्जी एक शानदार विकल्प बनकर उभरी हुई है, खासकर जब भी 3.3 Kw Utl On Grid Solar Inverter की बात हो तो, यें सिर्फ इनवर्टर ही नहीं बल्कि बहुत ही बड़ी कमाल की मशीन भी है, इसके जारी है घर को बिजली से पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
सबसे बड़ी एवं अच्छी बात यह है कि जो भी व्यक्ति लोग पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए यह इनवर्टर बिल्कुल ही परफेक्ट होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऑन ग्रिड सिस्टम में आता है इसके कारण सरकार के द्वारा शुरू किए गए स्कीम के तहत सब्सिडी आपको आसानी से मिलेगा।
3.3 Kw Utl On Grid Solar Inverter के महत्वपूर्ण फीचर्स
इस इनवर्टर के फीचर्स की बात की जाए तो एडवांस फीचर्स के साथ 3.3 Kw Utl On Grid Solar Inverter को पेश किया गया है, जिसके कारण बाकी अन्य इनवर्टर से यह अलग है, आपको जानकर हैरानी होगी कि 99% तक एफिशिएंसी इसमें शामिल किया गया MPPT टेक्नोलॉजी देता है,
अर्थात इसका मतलब यह हुआ कि 1 सूरज के किरण को भी बिजली में कन्वर्ट करने का पूरा-पूरा प्रयास करता है, आपको जानकर हैरानी होगी कि कम स्टार्टअप वोल्टेज होने के वजह से सुबह की कम रोशनी या बदले में भी यह आसानी से शीघ्र ही चालू हो जाएगा।
इसका सबसे बड़ा खास बताया है कि 3.3 किलो वाट की इनवर्टर पर 4.2 किलोवाट के सोलर पैनल को आसानी से लगाया जा सकता है साथ ही साथ 160V से 290V की एसी वोल्टेज रंगे में यह आराम से काम करता है एवं हम आपको जानकारी देना चाहूंगा कि AC व DC दोनों तरफ Type-II 20kA SPD Surge Protection को शामिल किया गया है जिसके कारण बिजली की फ्लक्चुएशन से भी यह आप लोगों के सभी उपकरण को सुरक्षित रखने वाला है।
बिल्कुल सरल इंस्टॉलेशन तथा मेंटेनेंस फ्री डिजाइन
3.3 Kw Utl On Grid Solar Inverter ट्रांसफार्मर लेंस डिजाइन के साथ आता है, जिसके कारण इंस्टॉलेशन इसका बेहद ही सरल होता है। IP65 सर्टिफाइड होने के वजह से यह वाटरप्रूफ के साथ ही डस्टप्रूफ भी होता है, इसका मतलब ऐसा है कि आप आसानी से बाहर इसको इंस्टॉल कर पाएंगे तथा वाई-फाई सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।
इसके कारण मोबाइल पर UTL SOLAR APP के जरिए कहीं से भी मॉनिटर किया जा सकता है। और आपको बता दे की 25dB सैफी कम इसका आवाज होता है जिसके कारण यह शांत रहता है और घर के माहौल को बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं करता है।
इसमें शामिल किया गया DC Switch (4.2kW से ऊपर के मॉडल में), Universal Compatibility और Low Harmonic Distortion जैसे अन्य फीचर्स इसको काफी ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लाइफ को लंबी करते हैं।
Net Metering से मिलेगा प्रति महीने क्रेडिट
इसका सबसे बड़ा फायदा की बात की जाए तो ग्रेड से जुड़कर आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली को वापस ग्रिड में यह भेजता है, अर्थात सोलर पैनल ज्यादा बिजली बना रहे होते हैं तो यह इनवर्टर अतिरिक्त बिजली को ग्रेड में ट्रांसफर करता है। जिसके कारण Net Metering से मिलेगा प्रति महीने क्रेडिट।
जो कि यह क्रेडिट अगले महीने के बिजली बिल से घटने वाला है, या कुछ मामले में यह पैसे में कन्वर्ट हो जाता है और आपको वापस प्राप्त भी हो जाएगा, स्पष्ट बात कहा जाए तो बिजली उत्पन करने के साथ ही साथ पैसे कमाने का भी यह एक बढ़िया जरिया है,
इसमें पावर एक्सपोर्ट लिमिटिंग का फीचर को भी शामिल किया गया है जिसके कारण कितना बिजली ग्रेड में सेंड करना है यह नियंत्रित किया जा सकता है।